ड्रायवरों ने 15 ट्रकों से रोक दिया पम्प में आने जाने का रास्ता 

पेट्रोल पम्प मैनेजर को मुंशी ने धमकाया, प्रकरण दर्ज

 

जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत जय अम्बे फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प देवरी पटपरा में बालाजी ट्रांसपोर्ट का मुंशी पहुंचा और शराब पीने के लिए मैनेजर से पैसों की मांगकर दी।

डिमांड पूरी नहीं हुई तो मुंशी ने मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया। इसके बाद मुंशी ने ड्रायवरों से कहकर 10-15 ट्रक लगाकर पम्प में आने जाने का रास्ता रोक दिया। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत थाने में कर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

पुलिस के मुताबिक देवी सिंह साहू 62 वर्ष निवासी ग्राम देवरी पटपरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  जय अम्बे फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प देवरी पटपरा में मैनेजर  का काम करता है सुबह लगभग 8 बजे बालाजी ट्रांसपोर्ट का मुंशी आकाश झारिया पेट्रोल पम्प पर आया और बोला मेरे ट्रांसपोर्ट की गाड़ी में हमेशा तुम्हारे पेट्रोल पम्प से डीजल डलवाता हूं आज शराब पीने के लिये पैसे दो और हमेशा देना पड़ेगा, उसने पैसे देने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा तब शेषमणि तिवारी, भगवान दास साहू ने बीच बचाव किया तो देख लेने की धमकी देते हुये वहां से चला गया और अपनी ट्रांसपोर्ट के ड्रायवरों से 10-15 ट्रक लगाकर पम्प में आने जाने का रास्ता रोक दिया।

Next Post

संसद सदस्यों ने प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित की

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 14 नवम्बर (वार्ता ) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगवाई में संसद सदस्यों ने गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में उनके […]

You May Like