ग्वालियर में हिंदू-मुस्लिम कपल की अनोखी शादी, प्रेमी एसपी के सामने बोला- ‘मैं धर्म बदलने को तैयार

ग्वालियर। ग्वालियर में एक अलग-अलग समुदाय के प्रेमी-प्रेमिका अपनी जान को खतरा बताते हुए थाने पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार विक्की उर्फ सलमान खान निवासी जनकगंज सब्जी मंडी के पास का प्रेम प्रसंग अपने ही घर के पास रहने वाली एकता से कई सालों से चल रहा था। दोनों ही बचपन से एक दूसरे के साथ खेले थे। बड़े होकर उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और एक दूसरे को दिल देने के बाद दोनों ने साथ जीने मरने का निश्चय कर लिया।

*आर्य समाज मंदिर में की दोनों ने शादी*

जब समाज की अटकलें सामने आने लगी तो दोनों ने घर से भाग कर आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली, लेकिन दोनों का आरोप है कि शादी के बाद भी एकता के घर वाले उन्हें परेशान किए जा रहे हैं। आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं इसीलिए अपनी जान की सलामती के लिए सुरक्षा मांगने ग्वालियर एसपी कार्यालय पहुंचे थे।

*क्षेत्र में तनाव का माहौल*

यहां उन्होंने ग्वालियर सीएसपी आयुष गुप्ता को अपनी जान की सलामती के लिए सुरक्षा मांगने के लिए आवेदन दिया है। आपको बता दें कि युवक और युवती दोनों ही अलग-अलग समुदाय से हैं। जिसकी वजह से क्षेत्र में भी तनाव का माहौल नजर आने लगा है। हालांकि विक्की उर्फ सलमान खान का कहना है कि उसे एकता से प्रेम है ना कि किसी धर्म और अन्य सामाजिक कुरीतियों से। यदि फिर भी किसी को समस्या होती है तो वह अपने प्रेम की खातिर हिंदू धर्म अपनाने को भी तैयार है।

*’अब मेरा पति ही मेरा सब कुछ’*

वहीं एकता का कहना है कि हमने किसी के साथ कोई गलत काम नहीं किया है और ना ही ऐसा कुछ किया है कि समाज में मुंह छुपाना पड़े। दोनों ने अपनी मर्जी से एक दूसरे का हाथ थामा है और मेरे लिए अब मेरा पति ही सब कुछ है। लेकिन बताया जा रहा है कि युवती के परिवारजन दोनों पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं। आए दिन इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद होने लगता है।

Next Post

डबरा सिविल अस्पताल की डॉक्टर मेमूना खातून निलंबित, लापरवाही का आरोप

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के आयुक्त ने डबरा सिविल अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेमूना खातून को उपचार में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उन्होंने गर्भवती मरीज श्रीमती […]

You May Like

मनोरंजन