जबलपुर: ग्राम धनगंवा एन एच 30 रोड़ के पास सिहोरा पुलिस ने एक घर में दबिश देते हुए अवैध रूप से डीजल बेचने के कारोबार में लिप्त महिला को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 50 लीटर डीजल जप्त किया गया।
टीआई विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि ग्राम धनगंवा एन एच 30 रोड़ के पास दबिश दी गई जहॉ एक घर के सामने एक महिला दहलान में 2 प्लास्टिक के गुम्मे रखे मिली। रूकमणि बाई चौधरी निवासी ग्राम धनगंवा को हिरासत में लिया गया। गुम्मों में लगभग 50 लीटर डीजल जब्त किया गया।