ग्वालियर। भागवत कथा की कलश यात्रा के दौरान बग्गी में उलझी बिजली की केबल मकान की दीवार पर गिर पडी। दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। एक बच्ची गंभीर घायल है।
डबरा के ढीमर मोहल्ला से निकल रही भागबत की कलश यात्रा ठाकुर बाबा मंदिर से सराफा बाजार पहुंचनी थी। घटना में दीवाल गिरने से ध्रुव वैश्य उम्र 22 वर्ष पुत्र सुरेंद्र वैश्य निवासी ढीमर मोहल्ला की मौत हो गई। वहीं पीहू 5 वर्ष पुत्र अमन बुंदीजा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।