राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल ने 23 पदक, दिल्ली ने 5 पदक जीते

नयी दिल्ली (वार्ता) डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल में चौथी राष्ट्रीय फ़िनस्विमिंग चैंपियनशिप के पहले दिन पश्चिम बंगाल के तैराकों का दबदबा रहा।

अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (यूएसएफआई) द्वारा आयोजित चैम्पियनशिप में पश्चिम बंगाल की टीम ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कुल 23 स्वर्ण पदक जीते। महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल ने 12 स्वर्ण और पुरुष वर्ग में 11 स्वर्ण पदक जीते।

मेजबान दिल्ली ने जीते, पुरुष और महिला दोनों वर्ग में 5-5 पदक।

पुरुषों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते और महिलाओं ने 2 कांस्य पदक जीते।

महाराष्ट्र ने पुरुष और महिला वर्ग में एक-एक सहित दो स्वर्ण पदक जीते।

पश्चिम बंगाल के लिए पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता हैं पुनित बगरोडिया (2 स्वर्ण), स्वर्णदीप शॉ, देबाग्निक दास, रोनित दास, अंगशुमन नाग, मिर्नाल डे, अरिंदम बिस्वास।

महिला वर्ग में रितु बनर्जी (2 स्वर्ण), सुष्मिता दास, प्रकृति कुंडू, अहेली साहा, अनुष्का दास, हिया चक्रवर्ती, ऐश्वर्या गुप्ता, रूपाली मलिक और तृप्ति पाल ने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते। दिल्ली के लिए निकोलस मिली ने लड़कों के बी-आई फिन्स 200 मीटर जूनियर ‘सी’ वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और विराट ने लड़कों के बी-आई फिन्स 200 मीटर जूनियर ‘ई’ वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।

सिमरन नाथ ने लड़कों के बी-आई फिन्स 200 मीटर जूनियर ‘डी’ वर्ग में रजत पदक जीता।

निष्ठा पटले ने लड़कियों की बी-आई फिन्स 400 मीटर जूनियर ‘बी’ श्रेणी में कांस्य पदक जीता।

एनिका अग्रवाल ने लड़कियों के बी-आई फिन्स 200 एम जूनियर बी वर्ग में जीत हासिल की।

इस चैंपियनशिप में पूरे भारत से लगभग 28 राज्य इकाइयों और 400 से अधिक जिलों ने इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है और 1500 से अधिक प्रतिभागी 186 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं और दोनों लिंगों में सभी आयु वर्गों में 558 पदक पदों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।

Next Post

लगातार 4 हार के बाद तमिल थलाइवाज ने चखा जीत का स्वाद, बंगाल वारियर्स को 15 अंक से हराया

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नोएडा, (वार्ता) तमिल थलाइवाज ने लगातार चार हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवर को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 57वें मैच […]

You May Like

मनोरंजन