स्वस्थ शरीर सबसे बड़ी पूंजी: विश्वामित्र

मंगल भवन देवसर में वितरित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण उपकरण

सिंगरौली:अच्छा स्वास्थ्य सभी के लिए आवश्यक है। स्वस्थ तन-मन एवं निरोगी काया जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वस्थ शरीर सबसे बड़ी पूंजी है।उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने मंगल भवन देवसर में विधायक निधि से प्रदत्त स्वास्थ्य परीक्षण उपकरण वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। स्वास्थ्य परीक्षण उपकरण वितरण कार्यक्रम मंगल भवन देवसर में आयोजित किया गया । मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. संजय पटेल चिकित्साधिकारी ने वितरण किए जा रहे उपकरणों की जानकारी एवं उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदाय किए गए उपकरणों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर इसका सही ढंग से आवश्यकता अनुसार उपयोग करें। विधायक निधि से 50 ग्रामों में उपकरण प्रदाय किया गया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि उपकरणों की सही जानकारी प्राप्त कर सदुपयोग करते हुए ग्राम स्तर पर ही जरूरत मंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। आवश्यकता एवं उपयोगिता होने पर सभी ग्रामों में प्रदाय किया जाएगा। इस अवसर पर अरूण चतुर्वेदी एसडीओ आरईएस, आरपी सिंह सीडीपीओ, अरुण चतुर्वेदी प्रभारी आईटी सेल शिक्षा विभाग, उदयभान पाठक स्वच्छता समन्वयक, सरपंच गण, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता , अनिशा सेख अग्रणी जन शिक्षा संस्थान सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।

Next Post

किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना हुआ अनिवार्य

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फार्मर आईडी से मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ सिंगरौली: जिले के चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने बताया कि सभी किसान जमीन संबंधित फार्मर रजिस्ट्री की कार्यवाही जल्द पूर्ण कर लें। श्री सिंह द्वारा बताया गया […]

You May Like

मनोरंजन