झांसी की घटना लापरवाही का नतीजा, मामले की जांच हो : खरगे-प्रियंका

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने झांसी में मेडिकल कॉलेज में आग लगने से नवजात शिशुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों की प्रति संवेदना व्यक्त की है।

 

कांग्रेस नेताओं ने इसे मेडिकल कॉलेज प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताया और कहा कि इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

श्री खरगे ने कहा “उत्तर प्रदेश के झाँसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। हम सरकार से माँग करते है कि इस हादसे के कारणों की जाँच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उसपर सख़्त क़ानूनी कार्यवाही हो।”

 

श्रीमती वाड्रा ने कहा “झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली ख़बर आई है, जहाँ नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है। शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हमलोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।”

Next Post

पश्चिम मेलबर्न में गोदाम में लगी आग, निवासियों को निकाला गया

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी, 16 नवंबर (वार्ता) पश्चिम मेलबर्न में शनिवार सुबह एक गोदाम में आग लगने के बाद लगभग 150 निवासियों को उनके घरों से सुरक्षित निकाला गया।       ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया के पश्चिम मेलबर्न में स्पेंसर […]

You May Like

मनोरंजन