चौबीस घंटे में ढाई दर्जन के खिलाफ केस दर्ज
भोपाल, 15 नवंबर. राजधानी में मादक पदार्थ की तस्करी और उसका उपयोग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. नशे पर प्रहार अभियान के तहत पिछले चौबीस घंटों के भीतर गांजा बेचने और पीने वाले करीब ढाई दर्जन लोगों को पकड़ा गया है. यह कार्रवाई थानावार स्तर पर की जा रही है. एक दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.60 लाख रुपये की चरस जब्त की थी. पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत राजधानी की भोपाल पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है. ऐशबाग पुलिस ने जनता क्वार्टर से फरदीन बेग नामक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास अवैध रूप से रखा 200 ग्राम गांजा जब्त किया है. इसी प्रकार बागसेवनिया पुलिस ने रिषी माली और रीना शंकर से पौने 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. तलैया पुलिस ने इतवारा स्थित मछली मार्केट से सिकंदर से 124 ग्राम और माया से 102 ग्राम गांजा जब्त किया है. जब्त हुए गांजे की कीमत हजारों रुपये बताई गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं.
गांजा पीते चढ़े पुलिस के हत्थे
मादक पदार्थ की तस्करी के साथ उसका उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में जहांगीराबाद में तीन, ऐशबाग और बजरिया में एक-एक, अशोका गार्डन में छह, टीटी नगर एक, कमला नगर दो, शाहजहांनाबाद एक, कोहेफिजा दो, हनुमानगंज एक, गौतम नगर दो, चूनाभट्टी एक और निशातपुरा पुलिस ने गांजा पीते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं. इधर कोलार थाना पुलिस ने माया सिटी के पास नजरू भील निवासी बोदाखोह को पकड़कर अवैध रूप से रखी कच्ची शराब जब्त की है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का केस दर्ज किया गया है.