दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंची

नयी दिल्ली, (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता गुरुवार को शाम चार बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 426 की गंभीर श्रेणी में पहुँच गया वहीं दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र के अन्य हिस्से धुंध की मोटी चादर में लिपटे रहे और दृश्यता कम रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई का स्तर और भी ज़्यादा दर्ज किया गया। आनंद विहार स्टेशन पर एक्यूआई 459 , बवाना में 455 , सोनिया विहार में 428 , पंजाबी बाग में 460 और रोहिणी में 453 दर्ज किया गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में 17 नवंबर तक रात और सुबह के समय धुंध और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जतायी है।

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “वायनाड , जहाँ हवा स्वच्छ है और एक्यूआई 35 है, से दिल्ली वापस आना एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था। धुंध की चादर और भी ज़्यादा चौंकाने वाली लगती है।”

उन्होंने आगे कहा , “दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें वाकई मिलकर स्वच्छ हवा के लिए कोई उपाय निकालना चाहिए। यह पार्टी या पार्टी से परे है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें बस इसके बारे में कुछ करना होगा।”

Next Post

पांचवीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बाद दिल्ली सरकार ने पांचवीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है हालाँकि इन छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी […]

You May Like

मनोरंजन