ईरान में आतंकवादी हमले में पांच पुलिसकर्मी मारे गये

तेहरान 10 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ) ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक आतंकवादी हमले में कम से कम पांच पुलिसकर्मी मारे गये और दो घायल हो गए।

‘तस्मीन’ समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार मेहरेस्टन काउंटी और सिब और सुरन काउंटी के बीच आतंकवादियों ने ईरानी पुलिसकर्मी की हत्या के मुख्य संदिग्ध को ले जा रही पुलिस की दो कारों पर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी की मार्च में हत्या हुयी थी।

आतंकवादी संगठन ‘जैश अल-ज़ुल्म’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि जैश अल-ज़ुल्म हाल के वर्षों में ईरानी सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ कई हमले किये हैं जिसमें पिछले सप्ताह सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत का हमला शामिल है जिसमें 16 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

Next Post

11 लाख से ज्यादा का मिलावटी मावा पकड़ा

Wed Apr 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर । मिलावटखोरों की नाक में नसेल कसने और खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अभियाल चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने […]

You May Like