तेहरान 10 अप्रैल (वार्ता/शिन्हुआ) ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक आतंकवादी हमले में कम से कम पांच पुलिसकर्मी मारे गये और दो घायल हो गए।
‘तस्मीन’ समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार मेहरेस्टन काउंटी और सिब और सुरन काउंटी के बीच आतंकवादियों ने ईरानी पुलिसकर्मी की हत्या के मुख्य संदिग्ध को ले जा रही पुलिस की दो कारों पर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी की मार्च में हत्या हुयी थी।
आतंकवादी संगठन ‘जैश अल-ज़ुल्म’ ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि जैश अल-ज़ुल्म हाल के वर्षों में ईरानी सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ कई हमले किये हैं जिसमें पिछले सप्ताह सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत का हमला शामिल है जिसमें 16 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।