दवाओं के क्रय-विक्रय दस्तावेजों का अवलोकन
जबलपुर: बुधवार को औषधि निरीक्षकों द्वारा सिविक सेंटर में थोक दवा दुकानों में छापे मारे। जांच के दौरान दवाओं के क्रय-विक्रय दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। स्टॉक का मिलान किया गया। इस दौरान भारी गड़बडिय़ां मिली है।जानकारी के मुताबिक दीपक मेडिकल एजेंसी दवा बाजार जबलपुर की जांच के दौरान दुकान में योग्य व्यक्ति दीपक तिलवानी की उपस्थिति में दवाओं के क्रय-विक्रय दस्तावेजों का अवलोकन किया गया ।
अनिद्रा के उपचार में उपयोग की जाने वाली औषधि अल्प्राजोलाम ओ.एच.एम.एस. अल्फा 0.5 का रिकॉर्ड का स्टॉक का मिलान नहीं पाया गया। इसी प्रकार दुकान में संधारित अन्य औषधियों फ्लुकजीनोल-20 कैप्सूल, विक्सिम-ओ टेबलेट, सेफ्रेक्स ओ टेबलेट, एवं लेवेट्रापोल 500 टेबलेट्स के स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई। दुकान में संधारित औषधियो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खांसी में उपयोग होने वाली औषधि, एंटासिड औषधि, दर्द निवारक जेल एवं ऑइंटमेंट, संक्रमण के उपचार में उपयोग होने वाली एंटीबायोटिक दवा के नमूने लेकर जाँच के लिए भोपाल स्थित औषधी परिक्षण प्रयोगशाला भेजे जा रहे है।
इसके पहले औषधि निरीक्षक देवेन्द्र कुमार जैन द्वारा मेसर्स लाइफलाइन एसोसिएट, एकता विहार, सक्तेश्वर गणेश मंदिर के पास, मदन महल, जबलपुर मेडिकल स्टोर का आकस्मिक किया जिसमे मेडिकल स्टोर में पाई गई अनियमितताओ को निरीक्षण रिपोर्ट में लेख किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ औषधियों के पैकिंग मटेरियल (खाली कार्टन/बॉक्स) बड़ी मात्रा में संगृहीत पाए गए थे जिसे संदेहास्पद मानते हुए उक्त औषधियों के पैकिंग मटेरियल को फ्रीज किया गया था तथा औषधियों की गुणवत्ता जांच 7 नमूने लेकर औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा। नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा गठित औषधि निरीक्षकों के दल द्वारा मेसर्स लाइफलाइन एसोसिएट एकता विहार, सक्तेश्वर गणेश मंदिर के पास, मदन महल का पुन: आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सघन जाँच की गई ।