मोदी-अडानी एक ही हैं-राहुल

नयी दिल्ली 21 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी को हर जगह भ्रष्टाचार में शामिल बताते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी एक ही हैं इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।

श्री गांधी ने यहां पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अडानी के भ्रष्टाचार को लेकर अमेरिकी अभियोजन एजेंसी ने उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ अमेरिका में कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन भारत में उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है।

उन्होंने प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड-सेबी की अध्यक्ष माधवी बुच का भी उल्लेख किया और कहा कि वह भी अडानी से जुड़ी हैं और उनके शेयरों के भाव बढ़ाने में मदद करती हैं इसलिए तमाम आरोपों के बावजूद उनको हटाया नहीं जा रहा

है। उन्होंने कहा कि अडानी की कार्रवाई नहीं होने से छोटे निवेशकों को बहुत खतरा है।

काग्र्रेंस नेता ने कहा कि उद्योगपति गौतम अडानी ने दो हजार करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है और इसकी जांच अमेरिका में हुई लेकिन हिंदुस्तान में उनके खिलाफ कुछ नहीं होता है इसलिए उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस मामले में जो भी शामिल है उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि इस मामले की पूरी पड़ताल होनी चाहिए और इसमें जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी भ्रष्टाचार में लिप्त इस उद्योगपति के संरक्षक बने हुए हैं और उनके भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैं इसलिए अडानी के खिलाफ भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि श्री मोदी और उनकी सरकार अडानी का बचाव कर रहे हैं। श्री मोदी इसमें शामिल हैं और वह जानते हैं कि यदि अडानी को गिरफ्तार किया गया तो वह भी लपेटे में आएंगे इसलिए इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग दोहराई और कहा कि जेपीसी मामले की जांच करेगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और अडानी को गिरफ्तार किया जा सकेगा।

Next Post

डिवाइडर- बिजली खंभे से टकराकर पिचक गई बोलेरो 

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नशे में धुत थे कार सवार   जबलपुर। बादशाह हलवाई मंदिर ग्वारीघाट रोड पर बेकाबू बोलेरो डिवाइडर और फिर बिजली खंभे से टकराकर पलट गई। बोलेरो इतनी तेज रफ्तार में रही कि टक्कर होते ही बुरी तरह […]

You May Like