रायपुर 13 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और शाम पांच बजे तक 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक़ अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 46.43 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो वोटिंग करने के निर्धारित समय शाम छह बजे तक चलेगा।
आयोग ने कहा कि शाम छह बजे जो लोग लाइन में लगे रहेंगे उनके वोट डलवाने की व्यवस्था की जाएगी। अंतिम आंकड़े रात नौ बजे तक जारी किए जा सकते हैं।
रायपुर दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आगामी 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में मतदान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला। अश्विनी नगर से रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी मतदान किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।