आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए की मॉक ड्रिल

नखराली ढाणी के स्टाफ को कराया जीवंत अभ्यास

इंदौर:नखराली ढाणी में आपातकालीन परिस्थिति में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर पुलिस ने मॉक ड्रिल की. परिस्थिति से निपटने और आमजन की सुरक्षा को लेकर जीवंत अभ्यास कराया.पुलिस उपायुक्त आसूचना एवं सुरक्षा हंसराज सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की सुरक्षा शाखा एवं बीडीडीएस टीम द्वारा नखराली ढाणी में किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन करने के संबंध में मॉक ड्रिल की गई.

इस ड्रिल में इंदौर पुलिस एवं बीडीडीएस की टीम ने नखराली ढाणी के सुरक्षा स्टाफ को भी लेकर आपातकालीन परिस्थिति, लावारिस वस्तु मिलने अथवा आग लगने पर किस प्रकार से कार्रवाई की जाए एवं जनता की सुरक्षा का ध्यान किस प्रकार रखा जाए आदि बातों का जीवंत अभ्यास कराया गया. साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा नखराली ढाणी की सुरक्षा के संबंध में वहां के स्टाफ से बात की तथा उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Next Post

कांग्रेस में फेरबदल की तैयारी, जीतू पटवारी जमावट में लगे

Thu May 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हाल ही में हुई बैठक के माध्यम से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपनी जमावट मजबूत करना प्रारंभ कर दिया है. जीतू पटवारी को इंदौरी शैली की राजनीति का बड़ा खिलाड़ी माना […]

You May Like