छात्रा के साथ नर्सरी ले जाकर किया जबरन दुराचार

रात भर अचेत अवस्था में जंगल के नर्सरी में पड़ी रही अवस्था, पिपरी गांव के नर्सरी की घटना, मामला दर्ज

सिंगरौली : गत दिवस की शाम एक छात्रा के साथ जबरिया पिपरी के नर्सरी में जंगल में ले जाकर दुराचार कर मारपीट करने वाले आरोपी के विरूद्ध फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध की है।बरका पुलिस चौकी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की एक छात्रा को ग्राम बरका निवासी आरोपी रमेश जायसवाल पिता चन्द्रिका जायसवाल ने 10 नवम्बर की शाम करीब 7 बजे जबरिया पिपरी गांव के जंगल नर्सरी में ले जाकर दुराचार कर मारपीट करने का आरोप है।

वही यह भी चर्चा है कि जब छात्रा अचेत हो गई तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। रात भर अचेत अवस्था में छात्रा युवती नर्सरी के जंगल में पड़ी रही है। चेत अवस्था में आने के बाद वह किसी तरह अपने परिजनों-रिश्तेदारों के यहां पहुंच आपबीती घटना सुनाई। पुलिस के अनुसार फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश जायसवाल पिता चन्द्रिका जायसवाल निवासी धारा 64 (2) एम 15(2) बीएनएस एवं एससी-एसटी एक्ट की धारा 3,2,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। वही यह भी चर्चा है कि आरोपी युवती को शादी का प्रलोभन दे रहा था और अब शादी करने से मना कर दिया। फिलहाल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Next Post

पिछड़े वर्ग के युवाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ें: कुसमरिया

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं का किया समीक्षा सिंगरौली :प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पिछड़े वर्ग के पात्र हितग्राहियों को दिया जायें […]

You May Like

मनोरंजन