सितंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 3.1 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (वार्ता) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर देश में औद्योगिक उत्पादन में इस वर्ष सितंबर में साल-दर-साल 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इससे पिछले महीने औद्योगिक उत्पादन इसमें 0.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल सितंबर में खनन क्षेत्र में सालाना आधार पर 0.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जबकि विनिर्माण और बिजली क्षेत्र का उत्पादन क्रमशः 3.9 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत ऊंचा रहा।

विनिर्माण क्षेत्र के अंतर्गत सितंबर में कोक और परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत, मूल धातुओं का उत्पादन 2.5 प्रतिशत और विद्युत उपकरणों का उत्पादन 18.7 प्रतिशत बढ़ा।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “उपयोग-आधारित वर्गीकरण के आधार पर, सितंबर 2024 के लिए आईआईपी की वृद्धि में सकारात्मक योगदान करने वालें क्षेत्रों में मध्यवर्ती सामान, उपभोक्ता टिकाऊ सामान और प्राथमिक सामान उद्योग- इन तीन क्षेत्रों का स्थान शीर्ष पर रहा।”

सितंबर के आईआईपी आंकड़ों पर मिलवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक और सीईओ निश भट्ट ने कहा कि मासिक आईआईपी में वृद्धि एक सकारात्मक बदलाव है और इसमें काफी मदद निचले तुलनात्मक आधार से मिली है।

 

Next Post

प्रदेश के गौरव पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा की 100 वीं जन्म शताब्दी, गौरव दिवस पर किया याद

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जन संघ से बीजेपी तक का संघर्षमय जीवन रहा, पार्टी के वटवृक्ष – स्व. सुंदरलाल पटवा कुकड़ेश्वर। छोटे से गाँव की प्रतिभा, जो कि वर्तमान में नगर परिषद कुकड़ेश्वर के सपूत, जिनका जन्म 11 नवम्बर 1924 को […]

You May Like

मनोरंजन