राष्ट्र सेविकाओं ने कि कदमताल, मातृशक्ति के संचलन का जगह- जगह हुआ स्वागत 

खरगोन। राष्ट्र सेविका समिति ने मंगलवार शाम शहर में प्रभावी पथ संचलन निकाला। पूर्ण गणवेश में हाथों में दंड लिए मातृशक्ति जब सधे कदमों से शहर के मुख्य मार्गो से निकली तो न केवल इसमें महिला सशक्तिकरण की झलक दिखी बल्कि अनुशासन भी देखने को मिला। पथ संचलन में कदम से कदम मिलाकर सेविकाओं ने यह संदेश दिया कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं। संचलन से पूर्व ज्योति नगर में एकत्रिकरण हुआ। यहां बतौर वक्ता प्रांत सह कार्यवाहिका मध्य क्षेत्र भारती दीदी कुशवाह ने बौद्धिक दिया। इस दौरान अध्यक्ष निर्मला मोरे दीदी, जिला कार्यवाहिका वंदना मोडक दीदी उपस्थित थीं। बौद्धिक के बाद संचलन पीजी कालेज, सब्जी मंडी, श्रीकृष्ण टॉकीज, जवाहर मार्ग, राधावल्लभ मार्केट, पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार, झण्डा चौक, गुरवा दरवाजा, तालाब चौक, मोहन टाकीज होकर पाल धर्मशाला गडरिया मंदिर पर समापन हुआ। संचलन का श्रीकृष्ण टॉकिज तिराहे पर कमल सोशल ग्रुप ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, इसके अलावा संचलन मार्ग पर जगह- जगह सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों ने स्वागत मंच लगाकर पुष्पवर्षा की।

………

Next Post

मुर्मु ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किये

Tue Oct 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 22 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को यहां पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किये। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि पानी हर व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकता और मौलिक मानव अधिकार है और […]

You May Like