वर्षों पुराना अतिक्रमण आपसी सहमति से हटाया गया

बागली: बागली स्थित कैलाश जोशी तीराहे के नजदीक प्रस्वावित बस स्टैंड के सामने विगत तीन दिनों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। यहां पर 30 से अधिक दुकानदार वर्षों से अपनी जीविका उपार्जन कर रहे थे। लेकिन नगरीय प्रशासन द्वारा बेरोजगार हुए दुकानदारों को आश्वस्त किया गया कि यहां पर बनने वाली पक्की दुकानों में उनकी सहभागिता प्राथमिकता से रहेगी। नगर विकास में सहयोग देते हुए सभी पुराने गुमटी धारक दुकानदारों ने अपनी ईक्षा से अतिक्रमण हटाने में नगर परिषद की टीम को सहयोग दिया.

हालांकि यहां का अतिक्रमण जे सी बी की मदद से हटाया गया लेकिन सावधानीपूर्वक इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव पार्षद रजत बजाज पार्षद प्रतिनिधि मोहन मांन धनिया अमित धूलिये पार्षद मोनु अजमेरा सहीत नगर परिषद की पूरी टीम उपस्थिति रही यहां पर हटाए गए अतिक्रमण को लेकर नागरिकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बागली का सौंदर्य करण इस चौराहे से ही आरंभ होता है। बस स्टैंड का कार्य भी प्रगति पर है।

समीप में थाना परिसर और अस्पताल परिसर होने की वजह से यह स्थान साफ स्वच्छता के साथ-साथ सुरक्षित होना भी जरूरी था। दुकानदारों ने बताया कि वर्षों से वह यहां पर अपनी जीविका उपार्जन के लिए छोटा-मोटा धंधा कर रहे थे लेकिन बगली विकास की बात आई तो उन्होंने अपनी मर्जी से सहयोग करते हुए अतिक्रमण को हटाया है लेकिन नगर परिषद भी हमारा ध्यान रखें और आने वाले समय में यहां निर्मित दुकानों में हमें प्राथमिकता और अन्य सुविधा भी दी जाए। नगर विकास की बात को लेकर बागली सीएमओ महेश शर्मा ने बताया कि पूरी परिषद के प्रयास से नगर में आने वाले दिनों में सुंदरता के साथ-साथ मजबूत कार्य भी दिखाई देंगे।

Next Post

38 वर्षे के बाद ग्वालियर को मिलेगा हार्ट सेंटर, संघ बनायेगा आरोग्यधाम हार्ट सेंटर, फर्स्ट फेज में 200 बिस्तर होंगे

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: गोले के मंदिर के सामने मार्क और एस्कॉर्ट हॉस्पीटल के लिये दी गयी जमीन पर अस्पताल नहीं जाने के बाद अब यह मौका आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर बनाने का रास्ता साफ होता दिखाई […]

You May Like