युवक को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस किया प्रकरण दर्ज
इंदौर: लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर के सामने एक पेड़ मां के नाम लगाया था. पास ही रहने वाले जिस संचालक ने पेड़ को तोड़ कर युवक को जान से मारने की धमकी दी है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.निपानिया क्षेत्र में रहने वाले 42 वर्षीय दीपक पिता हरिष गोयल ने रहवासियों के साथ पहुंच कर लसूडिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अपने घर से सामने लगया था.
जिसे पास ही में रहने वाले जिम संचालक सुभाष खमोला ने सोमवार को आकर तोड़ दिया. दीपक गोयल ने नवभारत को बताया कि जिस संचालक ने ग्रीन बेल्ट पर जिम बना रखी है, जोकि अवैध है. रहवासियों ने अपने-अपने घरों के सामने एक पेड़ मां के अभियान के तहत लगा रखे है. जिसे उन्होंने तोड़ दिए. इसकी शिकायत रहवासियों के साथ लसूडिया थाने व नगर निगम के एप पर भी की है. जिम संचालक ने कथित तौर पर रहवासियों को जान से मारने की धमकी दी है.
अवैध अतिक्रमण करना चाहते हैं
रहवासियों का आरोप है कि जिम संचालक दीवार तोड़कर अवैध अतिक्रमण करना चाहते है. दीपक के साथ कुछ महिला पीड़ित व अन्य स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें पुलिस जांच कर रही है.