तेज आवाज में डीजे बजाने वाले पर केस दर्ज 

भोपाल, 27 नवंबर. रातीबड़ पुलिस ने तेज आवाज में डेजी बजा रहे एक डीजे बजा रहे एक डीजे चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक नीलबड़ चौराहा स्थित पाइंट पर तैनात पुलिस को सूचना मिली कि डीपीएस झुग्गी के पास एक डीजे चालक तेज आवाज में डीजे बजा रहा है, जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीजे का वीडियो बनाया. चालक से डीजे बजाने की अनुमति मांगी गई तो वह अनुमति नहीं दिखा पाया. पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन होने पर पुलिस ने डीजे चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

00000000

बीटेक छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

भोपाल, 27 नवंबर. रातीबड़ इलाके में रहने वाले एक बीटेक छात्र को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने छात्र के पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र पुर्वे (42) जिला सीतामणि बिहार के रहने वाले हैं और खेती किसानी करते हैं. उनका बेटा चंदन कुमार (20) कृष्णा कालोनी नीलबड़ में किराए से रहता है और निजी कालेज से बीटेक सेकेंड इयर की पढ़ाई कर रहा है. बीती 23 नवंबर की रात को वीरेंद्र को सूचना मिली कि उनके बेटे को अज्ञात चार पहिया वाहन ने मारन काम्पलेक्स के पास टक्कर मारकर घायल कर दिया है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वीरेंद्र बिहार से भोपाल पहुंचे तो पता चला कि बेटे को दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां उसके सिर का आपरेशन करने के बाद वेंटीलेटर पर रखा गया है. बेटे को देखने के बाद उन्होंने मंगलवार को थाने जाकर एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Post

युवक से मारपीट, पत्थर मारकर फोड़ी स्कूटर 

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 नवंबर. टीटी नगर इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ दूसरे युवक ने शराब के लिए अड़ीबाज की. रुपये नहीं देने पर उसने युवक से मारपीट की और पत्थर मारकर उसकी स्कूटर फोड़ दी. […]

You May Like