नोएडा, (वार्ता) यू मुंबा का विजयरथ रोकते हुए हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन में पहली बार टेबल टॉपर बन गई है। नोएडा इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए सीजन के 48वें मैच में हरियाणा ने शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा को लगातार तीन जीत के बाद 48-39 के अंतर से हार को मजबूर किया।
हरियाणा को आठ मैचों में लगातार तीसरी और कुल छठी जीत मिली है। मुंबा को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा की जीत के हीरो विशाल टाटे (10), शिवम पटारे (10) और मोहम्मदरेजा शादलू (10) रहे। शादलू ने रेड में चार और डिफेंस मे छह अंक लेकर अजीत चव्हाण (18) के शानदार प्रदर्शन को फीका साबित किया।
अजीत की मैच की पहली रेड पर गुजरात को दोनों कार्नर डिफेंडर्स सेल्फ आउट होकर बाहर हो गए। हरियाणा ने हालांकि जल्द ही स्कोर 2-2 कर दिया। इस बीच डबल एंट्री के कारण हरियाणा को एक टेक्निकल प्वाइंट मिला। पांच मिनट तक हालांकि स्कोर 4-4 हो गया था लेकिन शिवम ने दो अंक की रेड के साथ हरियाणा को आगे कर दिया।
इसके बाद तो अजीत ने कमाल कर दिया। दो रेड में चार अंक (सुपर रेड के साथ) लेकर उन्होंने न सिर्फ मुंबा को 8-6 से आगे किया बल्कि हरियाणा को आलआउट की ओर भी धकेल दिया। फिर अजीत ने आलआउट को अंजाम देकर मुंबा को 12-7 से आगे कर दिया। 10 मिनट की समाप्ति तक मुंबा के पास सात अंकों की लीड थी। हरियाणा ने हालांकि इसके बाद चार अंक लेते हुए वापसी की राह पकड़ी लेकिन सुपर-10 पूरा कर चुके अजीत उसका काम खराब करते दिख रहे थे। एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ उन्होंने स्कोर 21-12 कर दिया। इसके बाद लगातार चार अंक के साथ हरियाणा ने फिर वापसी की बिगुल बजाई।
मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था। शिवम ने चौथी रेड में तीसरे अंक के साथ उसे आलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम देकर स्कोर 21-22 कर दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबा एक अंक से आगे थे लेकिन शिवम ने मुकाबला बराबरी पर ला दिया लेकिन अपने 17वें रेड प्वाइंट के दम पर अजीत ने मुंबा को 27-24 से आगे कर दिया।
इसी बीच शादलू ने डू ओर डाई रेड पर अजीत का शिकार कर फासला एक का किया और फिर सुपर-10 पूरा करने वाले शिवम ने स्कोर बराबर कर दिया। मुंबा सुपर टैकल सिचुएशन में थे। शादलू आए औऱ अंक लेकर लौटे। अब हरियाणा लीड पर थे। शादलू आए और मुंबा को आलआउट कर स्कोर 35-31 कर दिया। ब्रेक के बाद शादलू ने दूसरी बार अजीत का शिकार कर हाई-5 पूरा किया। हरियाणा अब 7 अंक से आगे थे लेकिन मुंबा ने फासले को पांच कर दिया। बीते पांच मिनट में 10 अंक लेकर हरियाणा ने लीड बरकरार रखी थी। तीन मिनट बचे थे और हरियाणा 41-35 से आगे थे।
इस बीच गलत टैकल पर शादलू को येलो कार्ड मिला। स्कोर 43-36 था और यहां से हरियाणा की जीत पक्की लग रही थी। और हुआ भी यही हरियाणा ने फासला बरकरार रखा और एक शानदार जीत के साथ इस सीजन में पहली बार टेबल टॉपर बनी।