ग्वालियर: रात्रि गश्त में सिरोल थाना पुलिस ने डबरा बायपास पर एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में मवेशियों को ठूस-ठूस कर भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने बरामद मवेशियों को लाल टिपारा स्थित गौशाला भेजा है।टीआई आलोक भदौरिया ने बताया कि उन्हें जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि गौवंश से भरा हुआ एक ट्रक हाईवे से निकल रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस की टीम को कादम्बरी नगर हाईवे सिरोल रोड पर भेजा।
पुलिस की टीम जब लोडिंग वाहनों की तलाश कर रही थी। तभी एक लोडिंग क्रमांक यूपी11बीटी 8413 मुरैना की तरफ से डबरा की तरफ जाता हुआ दिखा। जिसमें तस्करों द्वारा मवेशी भरे हुये थे। पुलिस ने जब संदिग्ध लोडिंग ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ट्रक को स्पीड देकर भगाने लगा। पुलिस ने जब घेराबंदी कर ट्रक को रोका तो उसमें से मवेशियों की आवाज आ रही थी। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें करीब 19 बैल ठूंस-ठूंस कर भरे गये थे। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मवेशियों को मालनपुर से भरा गया था और इन्हें इंदौर तक ले जाना था।
उसके बाद मवेशी कहां पर जाएंगे और कौन ले जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम मोहित जरिया पुत्र स्व. राजेश निवासी आशीष नगर इंदौर, इकरार पुत्र स्व. इरफान गौरी निवासी गढ़ान मौहल्ला जिला सारनपुर उत्तर प्रदेश और गुलशेर पुत्र गुलजार गौरी निवासी गढ़ान मौहल्ला थाना बेहट जिला सारनपुर उत्तर प्रदेश बताये। पुलिस ने मवेशियों को लाल टिपारा स्थित गौशाला पहुंचाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।