27 फरवरी से हाई स्कूल, 25 से शुरू होगी हायर सेकेंडरी की परीक्षा

ग्वालियर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया गया है। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी 2025 को शुरू होगी और 19 मार्च को खत्म होगी। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी। 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षा में शामिल होंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी। फिलहाल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की आधिकारिक संख्या घोषित नहीं की है। पिछले 2023-24 सत्र में एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान 2 अगस्त 2023 को किया गया था।

रेगुलर स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 जबकि प्राइवेट छात्रों के 27 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होंगे। बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, एग्जाम हॉल में सुबह 8:30 बजे तक पहुंचना होगा। 8:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्जाम हॉल में निर्धारित समय से 10 मिनट पहले कॉपी और 5 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। बीते सत्र में 10वीं-12वीं की परीक्षा 18.22 लाख स्टूडेंट ने दी थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 9 लाख 65 हजार छात्रों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए ​प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7,501 केंद्रों पर हुई थी। इसमें 8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

2023-24 सत्र में बोर्ड के 10वीं के एग्जाम 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हुए थे, जबकि 12वीं के बोर्ड एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच हुए थे। बोर्ड के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स स्कोर करना जरूरी है। ऐसे स्टूडेंट्स इस एग्जाम में पास नहीं हो पाते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होता है।

Next Post

आदिवासी अंचल में डायरिया का प्रकोप,27 बीमार, एक की मौत

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। जिले के आदिवासी अंचल खालवा ब्लॉक के एक गांव बाराकुंड में डायरिया महामारी का प्रकोप सामने आया है । गांव के करीब 27 ग्रामीणों में डायरिया के लक्षण सामने आए हैं,तो वहीं इसके […]

You May Like