नयी दिल्ली, (वार्ता) रंग रोगन एक प्रमुख विनिर्माता कंपनी और ड्यूलक्स पेंट्स बनाने वाली कंपनी अक्ज़ो नोबेल इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है जो एक साल पहले इसी अवधि से चार प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने अपनी स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चालू वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 70 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ 982.3 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान ब्याज और कर के प्रावधानों से पहले परिचालन लाभ 124.2 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर तीन प्रतिशत अधिक है। कंपनी का कर पश्चात लाभ (शुद्ध लाभ) 97.9 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि से चार प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर, 2024) में कंपनी ने का परिचालन राजस्व एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,018.6 करोड़ रुपये और परिचालन लाभ तीन प्रतिशत बढ़ कर 271.3 करोड़ रुपये रहा।
पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 212.5 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि से चार प्रतिशत अधिक है।
अक्ज़ो नोबेल इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव राजगोपाल ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में, चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों के बावजूद, हमने अपनी लाभप्रदता बनाए रखते हुए विकास प्रदान करना जारी रखा।”
श्री राजगोपाल ने कहा, “चाूल वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन के आधार पर और भारत में अक्ज़ो नोबेल इंडिया के 70वें वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में, बोर्ड को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”