छात्रों के साथ मप्र छात्र संगठन ने किया प्रदर्शन
जबलपुर: श्रीराम कॉलेज जबलपुर में अध्ययनरत एक छात्रा के साथ महाविद्यालय परिसर में एक युवक द्वारा दो बार दुष्कर्म किये जाने एवं बाद में उसके मित्र द्वारा भी धमकाकर दुष्कर्म किये जाने के विरोध में म.प्र. छात्र संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए श्रीराम कॉलेज का घेराव किया। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता छात्राओं के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंचे थे। छात्र संगठन की मांग थी कि विद्यालय के प्राचार्य को शासकीय नियमानुसार अविलम्ब निलम्बित किया जायेे, कॉलेज में कार्यरत समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ का पुलिस वैरीफिकेशन के साथ चरित्र प्रमाण पत्र कॉलेज के सूचना पटल एवं वेबसाइट पर तत्काल अपलोड करने, पीडि़त छात्रा को अन्य किसी महाविद्यालय में प्रवेश लेने व व्यय का भार श्रीराम कॉलेज उठावे एवं उसे न्याय प्राप्ति के लिए अधिवक्ता भी कॉलेज प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाये। छात्रों ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स के प्राचार्य भरत सोलंकी द्वारा छात्राओं पर टिप्पणी कि ताली एक हाथ से नहीं बजती, आप लोग यदि हाथ नहीं बढ़ाओगे तो आपके साथ कोई गलत नहीं करेगा।
जिस पर उग्र रोष व्यक्त किया उनके भी निलम्बन की मांग की। प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित 6 थानों का पुलिस बल उपलब्ध था तथा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कार्यवाही का आश्वासन देकर समझाईश दी, प्रदर्शन रोकने आग्रह किया। प्रदर्शन में छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय, जतिन कनौजिया, आकाश खरे, नीरज शर्मा, कृष्णा तिवारी, यश कनौजिया, अमन पटेल, सृजन तिवारी, अनमोल दुबे, आदित्य भारद्वाज, अविनाश गोस्वामी, राज सिंह, ऋतिक साहू, साकेत अवस्थी, करन तिवारी, हर्षित अवस्थी, पृथ्वी सिंह, सूर्याश सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे ।