केजरीवाल ने दिल्ली को लूटा, पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं: दिल्ली भाजपा

नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने कहा कि आबकारी नीति के कथित घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे पर मंगलवार को उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली को लूटने का काम किया है।
उनके कारनामों ने दिल्ली को शर्मसार किया है।
क्या अब भी केजरीवाल के पास कुर्सी पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार है?”

श्री सचदेवा ने कहा, “दिल्ली पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र है, वह दिल्ली आज इसलिए कलंकित है क्योंकि उसके कलंक की गाथा अरविंद केजरीवाल ने लिखी है।

केजरीवाल सरकार की विवादास्पद आबकारी नीति में अवैध कमाई के शोधन के पहलुओं का धन शोधन निवारक अधिनियम 2002 के तहत जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल को 21 मार्च को उनके घर से गिरफ्तार किया था।
वह इस समय न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की एकल पीठ ने श्री केजरीवाल की याचिका पर निर्णय सुनाते हुए कहा कि ईडी की ओर से अदालत के समक्ष पेश दस्तावेजों से प्रथम दृष्ट्या पता चलता है कि आरोपी केजरीवाल उक्त आबकारी नीति तैयार करने की साजिश रचने में शामिल थे और इस रची गई साजिश से प्राप्त आय का उन्होंने इस्तेमाल किया है।

Next Post

सक्षम नेतृत्व के लिए मोदी को वोट दे:डॉ मोहन

Tue Apr 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही पहुँचे मुख्यमंत्री मैहर मांगा आशीर्वाद सतना।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को मैहर पहुंच कर चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर के पहले दिन माता शारदा के दर्शन कर एक […]

You May Like

मनोरंजन