भोपाल, 7 नवंबर. गोविंदपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार गौरव कुमार (24) श्याम नगर, बरखेड़ा पठानी गोविंदपुरा में रहता था और प्रायवेट काम करता था. बुधवार रात करीब दस बजे उसने घर में फांसी लगा ली. गौरव ने जब काफी देर तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा. इस दौरान पता चला कि गौरव ने फांसी लगाई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अच्छी नौकरी नहीं मिलने के कारण वह परेशान चल रहा था.
0000000000
अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत
भोपाल, 7 नवंबर. शाहपुरा इलाके में रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव घर से कुछ दूरी पर मैदान में पड़ा मिला. पुलिस के मुताबिक काशीराम अहिरवार (56) मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला है. फिलहाल वह शाहपुरा स्थित पारस एम्पायर के पीछे झुग्गीबस्ती में रहता था. काशीराम और उसका परिवार मजदूरी करता है. बुधवार को वह काम पर जाने का कहकर घर से निकला था. शाम करीब पांच बजे मोहल्ले वालों ने उसे पास के खुले मैदान में बेसुध हालत में पड़ा देखा. मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. उसकी नाक मुंह पर चोट लगी थी. अनुमान है कि लडख़ड़ाकर गिरने से यह चोट आई होगी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.