गांव गांव से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करेगी मोहन सरकार:
पहली बार क्रिकेट शामिल
भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले महीने से ‘खेलो एमपी’ की शुरुआत होगी। ये जानकारी प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने नवभारत को दी.उन्होंने कहा कि प्रदेश की मोहन सरकार गांव गांव से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करेगी। 25 खेलों के लिए गांव-गांव में प्रतिभा की तलाश होगी। अनब्लॉक स्तर से लेकर स्टेट लेवल तक मुकाबले होंगे। पहली बार क्रिकेट को भी खेलों में शामिल किया गया है।
13 दिसम्बर से शुरू होंगे खेल
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 13 दिसंबर से खेलो एमपी की शुरुआत होगी। चार चरणों में खेलो एमपी यूथ गेम का आयोजन किया जाएगा। राज्य के सभी 313 विकासखंड में प्रतियोगिता होगी, फिर 55 जिलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इनमें 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी की भागीदारी होगी। इसके साथ ही खेलों के प्रचार प्रसार के लिए टॉर्च रिले निकली जाएगी।
ये खेल होंगे शामिल
खेलो एमपी में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, वॉलीबॉल, टेनिस, शतरंज और क्रिकेट की प्रतियोगिता होगी।