सरस्वती किसी भी रूप में हो उसका अपमान नहीं होना चाहिए-प्रतिभा श्रीजी

निंबाहेड़ा: जैन दिवाकर भवन निंबाहेड़ा में विराजित जैन सिद्धांताचार्य साध्वी मधुर गायिका प्रतिभा श्री जी महाराज साहब प्रेक्षा जी महाराज साहब प्रेरणा जी महाराज साहब आदि ठाणा तीन चातुर्मास आराधना में विराजित है। बुधवार को ज्ञान पंचमी अवसर पर मां सरस्वती की महिमा बताते हुए साध्वी प्रतिभा श्री जी महाराज साहब ने बताया कि दीपावली पर्व के बाद कार्तिक माह की शुक्ल पंचमी से सरस्वती वंदना के पंचमी उपवास रखे जाते हैं।

यह उपवास 5 वर्ष तक चलते हैं। इन्हें संयमित रूप से करने से ज्ञान में वृद्धि होती है। साथ में णमो णाणस मंत्र के जब की महिमा भी बताई। उद्बोधन के दौरान प्रतिभा श्री जी महाराज साहब ने बताया की प्रत्येक व्यक्ति की जिह्वा पर सरस्वती का वास होता है यदि ज्ञान होगा तो उसकी वाणी मधुर निकलेगी और उसका यश पूरे समाज में और क्षेत्र में बढ़ेगा ज्ञानी व्यक्ति हमेशा पूजा जाता है। साथ ही श्रावक श्राविकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि संत समाज का हिस्सा है संतों का अपमान नहीं करना चाहिए गुरुओं की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए।

इस अवसर पर वर्धमान श्रावक संघ अध्यक्ष विजय मारू ने बताया कि चातुर्मास के दौरान महासतियों द्वारा समाज को एकजुट करने के साथ-साथ जेन धर्म के विषय में महत्वपूर्ण और अच्छी जानकारी दी गई आगामी 13 तारीख को चातुर्मास समापन हो रहा है लेकिन हमारे मन में महासतियों की वाणी हमेशा विराजित रहेगी बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर-दराज से श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश देवास जिले के बागली नगर से आए श्रावक मदन सिसोदिया बंशीधर सिसोदिया कैलाश गुप्ता श्रीमती सिसोदिया कुंती सिसोदिया श्यामा जी गुप्ता आदि ने बताया कि ज्ञान पंचमी अवसर पर महासतियों के दर्शन लाभ मिल गए यहां उनका सौभाग्य है।

Next Post

अमेरिकी इतिहास में यह सबसे बड़ी आर्थिक वापसी: ट्रंप

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डोनाल्ड ट्रंप के बाद अमेरिका के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी रिपब्लिकन पार्टी के वोटर्स को संबोधित किया. जेडी वेंस ने कहा,’मैं बधाई देना चाहता हूं. अमेरिका के इतिहास में महान राजनीतिक वापसी हुई है. […]

You May Like

मनोरंजन