गुना जिले के आरोन में 6 महीने की बच्ची का अपहरण, फिरौती मांगी, फिर सरपंच के पास छोड़ गए

खेत का पूर्व बटियादार ही निकला अपहरणकर्ता, अभी भी दहशत में है पूरा परिवार

 

फिरौती की मांग करना चाह रहे थे आरोपी

 

गुना जिले के आरोन कस्बे में 4 बाईक सवार युवक ने 6 बाईक की बच्ची को उसके दादा की गोद से छीनकर भाग गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। इसके चलते आरोपी नजदीकी गांव के सरपंच को बच्ची सौंपकर फरार हो गए हैं। आरोपियों की पहचान पीडि़त परिवार की जमीन के पूर्व बटियादार के रूप में हुई है। घटनाक्रम के करीब 12 घंटों बाद भी पीडि़त परिवार दहशतजदा है। मामला फिरौती से जुड़ा भी बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक आरोन नगर की सरस्वती कॉलोनी निवासी बलराम सिंह रघुवंशी शनिवार शाम लगभग 6 बजे अपनी 6 महीने की पोती को गोद में लेकर घर के बाहर टहल रहे थे। तभी 2 बाईक पर सवार 4 लोग आए और बच्ची को बलराम की गोद से छीन लिया। बलराम सिंह रघुवंशी ने आरोपियों को पकडऩे के लिए संघर्ष किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अपहरणकर्ताओं के भागने के बाद पूरा परिवार आरोन पुलिस थाने पहुंचा, जहां घटनाक्रम की जानकारी दी गई। एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत टीमें गठित कर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए। पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि लगभग 4 घंटों बाद आरोपियों शहरी क्षेत्र के नजदीक ही स्थित ग्राम पंचायत ककरूआ के सरपंच को बच्ची सौंपकर भाग निकले। पुलिस की मशक्कत के चलते बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि बाईक सवार 4 आरोपियों में से एक व्यक्ति पीडि़त परिवार के खेत का बटियादार रह चुका है। आरोपियों की मंशा फिरौती मांगने की थी। लेकिन पुलिस टीमों की सक्रियता और गश्त को देखते हुए वे समझ गए कि भागना मुश्किल हो गया। इसलिए बच्ची को छोड़कर फरार होने में ही भलाई समझी। आरोन पुलिस के मुताबिक चारों अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

बीएसएफ अकादमी टेकनपुर पर हुई नव आरक्षक की दीक्षांत परेड

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर । सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर में नव आरक्षक के 510 प्रशिक्षणार्थिओं की दीक्षांत परेड एक समारोह के रूप में हुई। परेड की सलामी दीक्षांत परेड निरीक्षण के उपरांत आईजी एसटीसी मनोज कुमार यादव […]

You May Like

मनोरंजन