- समाज तभी सुखी रहेगा जब गौमाता सुख से रहें: उप मुख्यमंत्री
- गौकृपा से ही रीवा में विकास के नित नये कार्य हो रहे हैं: उप मुख्यमंत्री
नवभारत न्यूज
रीवा, 2 नवम्बर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने लक्ष्मणबाग गौशाला में गोवर्धन पूजन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उत्सव पूर्ण माहौल में गोवर्धन पूजन के उपरांत उप मुख्यमंत्री ने गौपूजन कर गायों को भोजन कराया तथा उनका आशिर्वाद लिया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने यज्ञशाला में हवन कर गोवर्धन की आरती उतारी.
पंचदिवसीय दोपोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में गोवर्धन पूजन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हमारा समाज तभी सुखी रहेगा जब गौमाता सुख से रहें. गौवंश सडक़ों में बेसहारा विचरण न करें. सडक़ों के किनारे का खाना व प्लास्टिक न खायें. इनको संरक्षित कर इनकी मुस्कुराहट से ही हमारे प्रदेश व जिले की जनता मुस्कुरायेगी. श्री शुक्ल ने कहा कि गौमाता में देवी देवताओं का वास होता है. इनका गोबर व गौमूत्र पूजन के काम आता है यह पवित्रता की पराकाष्ठा है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा जिले में एक लाख गौवंश के संरक्षण के लिये अलग-अलग स्थानों में गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है. लक्ष्मणबाग गौशाला से प्रारंभ हुई यह गौशाला निर्माण की यात्रा में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार का निर्माण हुआ. हिनौती गौधाम में 25 हजार गायों के लिये गौअभयारण्य बनाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण कराकर गौवंश का संरक्षण किया जायेगा ताकि कोई भी गौवंश बेसहारा न रहे. श्री शुक्ल ने कहा कि हम विकास के साथ सनातन संस्कृति को भी साथ लेकर चल रहे हैं ताकि हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने रूचि सोयाग्रुप (ईको पार्क) द्वारा हिनौती गौधाम गौअभयारण्य के लिये प्रदत्त दस लाख रूपये की धन राशि का चेक एसडीएम व तहसीलदार को प्रदान किया.
इससे पूर्व कार्यक्रम को भागवताचार्य बाला व्यंकटेश शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन ही गौअवतरण हुआ था. गोवर्धन ही गाय का संरक्षण है. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे गाय की सेवा का ही प्रतिफल है कि रीवा विकास की ओर अग्रसर है. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शित करते हुए एसडीएम एवं सीईओ लक्ष्मणबाग संस्थान डॉ. अनुराग तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पाँच दिवसीय आयोजन के तहत विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान भी हुआ. इस दौरान अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष गौशाला घनश्याम ताम्रकार, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती ममता नरेन्द्र सिंह, लालबहादुर सिंह, कमलेश सचदेवा, समाजसेवी राजेश पाण्डेय, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, राजगोपाल मिश्र चारी, उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.