श्रीनगर, 06 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर प्रस्ताव पारित करने के साथ ही विधानसभा ने अपना काम कर दिया।
विधानसभा ने सदन में ध्वनिमत से जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के प्रस्ताव को पारित कर दिया।
प्रस्ताव पारित होने के बाद श्री अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा , “विधानसभा ने अपना काम कर दिया है।”
उप मुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि प्रस्ताव जल्दबाजी में पारित नहीं किया गया बल्कि यह नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के घोषणापत्र में था। उन्होंने कहा,“ पार्टी जम्मू या कश्मीर में चुनाव लड़े, यह हमारी पार्टी के घोषणापत्र का मुख्य मुद्दा था।”
श्री चौधरी ने कहा, “हमने जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जे की बहाली पर प्रस्ताव पारित करके भारत के संविधान और लोकतंत्र को मजबूत किया है। हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने हमारी जमीन, नौकरियों और राज्य के दर्जे की सुरक्षा के लिए जो वादे किये थे, उन्हें बहाल किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “अगर केंद्र बिहार को विशेष दर्जा देने के वादे के साथ अपनी सरकार चला रहा है और तमिलनाडु के चंद्रबाबू नायडू ने हमारे पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश को यह दर्जा दे दिया है, तो हमने विधानसभा में प्रस्ताव लाकर क्या गलत किया है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। हम सिर्फ भारत के संविधान के तहत अपने लोकतांत्रिक अधिकार की मांग कर रहे हैं।”