एनटीपीसी परिसर में हाउसकीपिंग कर्मचारी ने की आत्महत्या

खरगोन, 02 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी परिसर में आज एक हाउसकीपिंग कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बड़वाह पुलिस सूत्रों के अनुसार सेल्दा डालची स्थित एनटीपीसी प्लांट परिसर में दिनेश चौहान (52) ने आत्महत्या कर ली। उसने परिसर में स्थित एक वृक्ष पर अपने गमछे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके तीन पुत्र भी यहां काम करते थे। आज वह प्लांट परिसर में आया और उसने हाउसकीपिंग का काम न करते हुए उक्त कदम उठा लिया।

उधर, एनटीपीसी के इस प्लांट के जनरल मैनेजर शुभाशीष बोस ने बताया कि फिलहाल इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का कारण सामने नहीं आया है। वह प्रतिदिन की तरह प्लांट में आया और उसने प्रवेश, सुरक्षा व अटेंडेंस संबंधी औपपचारिकताएँ पूरी कर ली थी। वह एनटीपीसी का परमानेंट कर्मचारी नहीं था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Post

शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में विकास से नई खेल संस्कृति का हुआ उदय: यादव

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन, 02 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने खेलों की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत के खिलाड़ियों […]

You May Like

मनोरंजन