गुरुओं का आशीर्वाद लेने जुटेगी शिष्यों की भीड़

गुरुद्वारों को सजाने का सिलसिला जारी,एक दिन पहले से ही दिखने लगी रौनक
सतना:जिले में गुरु पूर्णिमा को उत्सव के रूप में चित्रकूट और मैहर में मनाने की दीर्घ परम्परा है. इस वर्ष भी मठ,मंदिरों और गुरुद्वारों में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. इस दिन शिष्य गुरु का आशीर्वाद लेने गुरुद्वार में स्वयं पधारता है.गुरु पूर्णिमा को लेकर चित्रकूट में वृहद सजावट चल रही है सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के रघुवीर मंदिर में भव्य सजावट की जा रही है विशेष आयोजन होंगे वहीं तुलसी पीठ कांच मंदिर में दो ट्रैकों से फूल पहुंचे हैं सजावट शुरू है, आचार्य मंदिर में भव्यता के साथ मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, तैयारी जोड़ों पर विशेष पूजा अर्चना चल रही, गायत्री शक्तिपीठ में अखंड अनुष्ठान व जप शुरू है,सती अनसूईया आश्रम और धारकुंडी आश्रम में भारी व्यवस्था की जा रही है.

पुलिस बल तैनात किया जा रहा है, हजारों की तादात में श्रद्धालु पहुंचेंगे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, पंजाबी भगवान आश्रम, राम मोहल्ला कामदगिरी मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा को लेकर रहता तैयारी चल रही है धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं पुरानी लंका आश्रम और निर्मोही अखाड़ा में विशेष अनुष्ठान का आयोजन चल रहा है, यज्ञवेदी मंदिर में भी श्रद्धालुओं को पहुंचना शुरू है, कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद मंदिर में गुरु पूर्णिमा को लेकर के विशेष तैयारी चल रही हैं, बड़ा अखाड़ा मंदिर कोही में सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, चित्रकूट के प्रमुख मठ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है कल धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा,चित्रकूट में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कई वीआईपी भी गुरु के दर्शन करने पहुंच सकते हैं जिसको लेकर के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश प्रशासन अलर्ट है.

Next Post

कंधों पर निशान लेकर रंगों के बौछार करते पहुंचे दादाजी के लाखों लाडले

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दादाजी के भक्तों की मेहमान नवाजी के लिए तरह-तरह के व्यंजनों के सैकड़ों भंडारे खंडवा: हाथों में निशान लेकर श्रध्दालु ढोल-नगाड़ों की थाप पर महाराष्ट्र गुजरात, दिल्ली, राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों एवं विदेश से दादाजी […]

You May Like