यादव ने भेड़िए को परास्त करने वाली बहादुर महिला भुजलो बाई से की फोन पर चर्चा

भोपाल, 13 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भेड़िए के हमले में घायल होने के बावजूद उसे परास्त करने वाली छिंदवाड़ा जिले की बहादुर महिला भुजलो बाई से फोन पर चर्चा करते हुए महिला को एक लाख रुपए की राहत राशि देने की बात कही।

डॉ यादव ने महिला से चर्चा की और उनके इलाज का पूरा खर्चा उठाने की भी बात कही। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीड़िता के परिजन से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार बहादुर महिला का पूरा इलाज कराएगी और आवश्यकता पड़ने पर महिला को इलाज के लिए भोपाल एयर लिफ्ट कराया जाएगा।

डॉ यादव ने कहा कि उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया गया है।

फसल की रखवाली के दौरान शुक्रवार सुबह अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचौरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई (65) व दुर्गाबाई (55) सो रही थीं। तभी भुजलो पर भेड़िए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया। चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गा बाई भुजलो को बचाने पहुंची। भेड़िए ने उनके हाथ, सिर पर चोट पहुंचाई। आधे घंटे तक महिलाओं व भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा। इसके बाद भुजलो ने पास रखे फावड़े से वार कर भेड़िए की जान ले ली। भेड़िए के हमले से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है।

Next Post

यादव ने की मतदान की अपील

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज झारखंड राज्य और मध्यप्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान के बीच इन सभी स्थानों के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने […]

You May Like