धन दुगना करने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

ग्वालियर। क्राईम ब्रांच ने धन दुगना करने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले तीन साल से फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त प्रकरण में वांछित एक आरोपी को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पकड़ा गया आरोपी जयपुर मेें तीन साल से फरारी काट रहा था। आरोपी दीपावली पर अपने घर आया और क्राईम ब्रांच टीम द्वारा धर दबोचा।

आवेदक दीपक सिंह पुत्र रामराज सिंह बैस निवासी न्यू साकेत नगर तानसेन रोङ ग्वालियर एवं अन्य ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को शिकायती आवेदन पत्र दिया था जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि कंपनी इमेज आईसीजी प्राइवेट लिमिटेड एवं आईसीजी स्टॉक ब्रोकर लिमिटेड के द्वारा धोखाधडी से रूपये 20 महीने में दुगने करने के नाम पर लाखों रूपये हड़प की धोखाधड़ी गई है। शिकायतकर्ताओं द्वारा अपने आवेदन मेें बताया गया कि उक्त कम्पनी के डायरेक्टर राहुल भण्डारे पुत्र वासुदेव भण्डारे निवासी सीपी कालोनी किराये का मकान ग्वालियर, सूरज सिंह कौशल पुत्र रामदास कौशल निवासी बीरमपुरा ग्वालियर, सुरेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी नदीपार टाल मुरार मरघट के पास ग्वालियर कम्पनी का पता प्रेम पैलेस जाटव धर्मशाला के सामने तिकौनिया चौराहा मुरार ग्वालियर ने सभी आवेदकों से 20 महीने में उनका धन दोगुना करने के एवज में करोड़ों रुपये जमा कराये और 20 माह पूरा होने के बाद जब सभी आवेदकों ने पैसा मांगा तो इन्होने पैसे देने से मना कर दिया।

Next Post

गोवर्धन पूजा पर जीतू पटवारी ने दी बधाई

Sat Nov 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 02 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, […]

You May Like