नयी दिल्ली (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पेट में दर्द होने के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेलेंगे।
लखनऊ टीम के सीईओ कर्नर विनोद बिष्ट ने आज यहां एक बयान जारी करते हुए कहा, “मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और एहतियात के तौर पर हम अगले सप्ताह तक उनका वर्कलोड कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देखेंगे।”
उल्लेखनीय है कि रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में मयंक ने पेट दर्द के कारण केवल एक ओवर गेंदबाजी कर पाए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
मयंक ने इस आईपीएल के दौरान अभी तक तीन मैच खेला है और 156.7 किमी/घंटा की गति के साथ आईपीएल के इस सत्र की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के ख़िलाफ़ मैच के दौरान यह कारनामा किया था और तीन विकेट लिए थे। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पर्दपण मैच में तीन विकेट चटकाये थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था।