इंदौर में हुआ उपद्रव
पथराव ,चक्का जाम
नवभारत न्यूज़
इंदौर. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदास नगर में पटाखे फोडऩे की बात पर विवाद हो गया. विवाद ने जल्द ही उग्र रुप ले लिया जिससे दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने कुछ वाहनों में तोडफ़ोड़ करते हुए उन्हें आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को तुरंत काबू में किया.
शुक्रवार की दोपहर में छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदास नगर में बच्चों के पटाखे फोडऩे को लेकर विवाद हो गया. पास ही के एक गैराज के पास कुछ लोगों ने खड़े होकर बातें करना शुरु की . देखते ही देखते यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद हंगामा शुरु हुआ. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने आसपास खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरु कर दी. इसी बीच कुछ लोगों ने एक दो वाहनों में आग भी लगा दी. सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर काबू पाया. क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए मल्हारगंज, पंढऱीनाथ और सराफा पुलिस ने मोर्चा संभाला. इस दौरान करीब 70 से 80 पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया. वर्ना हालात और खराब हो जाते.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ छत्रीपुरा थाने पहुंचे, यहां पहुंचकर दूसरे पक्ष को लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. मामले में डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि घटना मामूली बात पर हुई है. कुछ लोग पटाखे जला रहा थे, इसका विरोध उनके पड़ोसियों ने किया, इसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थराव भी किया. जिसमें तीन से चार लोगों को मामूली चोंटे लगी है. पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है. पूरे तनावग्रस्त क्षेत्र में पुलिस का डॉमिनेशन किया जा रहा है. हर जगह पुलिस फोर्स लगा दी गई है. पूरे क्षेत्र में शांति कायम है. उपद्रव के दोषियों की सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान की जा रही है. जो भी आरोपी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का अफवाह पर ध्यान न दे. अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी.