भूमि का बटांकन करने के एवज में मांगे थे 15000
जबलपुर: जिला मंडला स्थित चौरसिया मोहल्ला ग्राम बिनेका तहसील में शुक्रवार को जबलपुर लोकायुक्त ने दबिश देते हुए मद परिवर्तित की गई भूमि का बटांकन करने के एवज में 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी और कोटवार को धरदबोचा। आरोपियों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक रोहित श्रवण पटेल पिता धनेश्वर प्रसाद 33 साल निवासी 89 जवाहर वार्ड क्रमांक 19 मंडला जिला मंडला ने जबलपुर लोकायुक्त मेंशिकायत की थी कि प्रदीप सैयाम पटवारी हल्का नंबर 35 / 70 ग्राम तहसील मंडला द्वारा मद परिवर्तित की गई भूमि का बटांकन करने के एवज में 15000 रिश्वत की मांग की गई हैं। शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया।
शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवेदक रोहित श्रवण पटेल को रिश्वत की रकम लेकर पटवारी प्रदीप सैयाम के पास भेजा। पटवारी ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए रिश्वत की रकम अपने सहयोगी कोटवार संजय बंशकार को देने की बात कही। इसके बाद रोहित श्रवण पटेल चौरसिया मोहल्ला ग्राम विनाका मंडला में जैसे ही रिश्वत के रुपए कोटवार संजय बंशकार को दिए वैसे ही लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक भूपेंद्र दीवान ने 10 सदस्यों टीम के साथ पहले कोटवार औैर फिर पटवारी को
गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।