कांबिंग गश्त में 412 वारंटी पकड़ाए

जबलपुर। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में पुलिस ने रातभर कांबिंग गश्त की। कांबिंग गस्त में कई वर्षों से फरार मामलों के  412 वारंटी पकड़े गए। दरअसल अपराधों की रोकथाम के लिए  पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय ने रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक कॉम्बिग गश्त कराई। इस दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 184 गैर म्यादी वारिटयों एवं 228 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया।  156 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ की गई एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई ।

Next Post

दहेज में फोरव्हीलर की डिमांड कर ससुराल पक्ष करता था प्रताड़ित 

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मर्ग जांच में खुलासा, दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज   जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत बजरंगनगर में  छह अक्टूबर को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद […]

You May Like