जबलपुर। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में पुलिस ने रातभर कांबिंग गश्त की। कांबिंग गस्त में कई वर्षों से फरार मामलों के 412 वारंटी पकड़े गए। दरअसल अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक कॉम्बिग गश्त कराई। इस दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 184 गैर म्यादी वारिटयों एवं 228 गिरफ्तारी वारंटियों को पकडा गया। 156 जमानती वारंट भी तामील किए गए, साथ ही देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ की गई एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई ।
You May Like
-
4 months ago
एक पेड़ सौ परिवारों को ऑक्सीजन देता है – केशव पांडे
-
3 months ago
जननिक सिनर और टेलर फ्रिट्ज यूएस ओपन के फाइनल में