मजबूत तिमाही नतीजे आने की उम्मीद में बाजार नये शिखर पर

मुंबई 08 अप्रैल (वार्ता) दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे मजबूत रहने की उम्मीद में ऑटो, तेल एवं गैस, ऊर्जा, सीडी, धातु और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 494.28 अंक अर्थात 0.67 प्रतिशत की छलांग लगाकर 74,742.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,666.30 अंक के शिखर पर पहुंच गया।

हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा।
इस दौरान मिडकैप 0.26 प्रतिशत बढ़कर 40,937.30 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत फिसलकर 46,003.86 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4055 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1898 में लिवाली जबकि 2033 में बिकवाली हुई वहीं 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी की 37 कंपनियां हरे जबकि शेष 13 लाल निशान पर बंद हुईं।

विश्लेषकों के अनुसार, कंपनियों के वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के परिणाम आने वाले हैं।
इन कंपनियों की आय में बढ़ोतरी होने की उम्मीद में आज निवेश धारणा मजबूत रही और बाजार उछल गया।
ऑटो, रियल्टी, तेल एवं गैस और सीडी समूह ने बेहतर प्रदर्शन किया जबकि खर्च में मंदी के कारण चौथी तिमाही की धीमी रफ्तार की आशंका से आईटी समूह के शेयर सुस्त रहे।

वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े जारी होने के बाद निवेशक इस सप्ताह अमेरिकी महंगाई आंकड़े, यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के नीतिगत निर्णय और ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के जारी होने वाले आंकड़े का इंतजार कर रहे हैं।

बीएसई के 16 समूहों में जमकर लिवाली हुई।
इससे कमोडिटीज 0.72, सीडी 1.14, ऊर्जा 1.24, एफएमसीजी 0.04, वित्तीय सेवाएं 0.10, हेल्थकेयर 0.23, इंडस्ट्रियल्स 0.52, दूरसंचार 0.74, यूटिलिटीज 0.90, ऑटो 1.65, बैंकिंग 0.45, कैपिटल गुड्स 0.51, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.78, धातु 1.10, तेल एवं गैस 1.51, पावर 0.58 और रियल्टी समूह के शेयर 1.21 प्रतिशत मजबूत रहे।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा।
इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.57, जापान का निक्केई 0.91, हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 प्रतिशत चढ़ गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.72 प्रतिशत की गिरावट रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 307 अंक की तेजी के साथ 74,555.44 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद 74,410.07 अंक के निचले स्तर तक आ गया।

वहीं, इसके बाद हुई लिवाली के दम पर दोपहर बाद यह 74,869.30 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
अंत में पिछले दिवस के 74,248.22 अंक के मुकाबले 0.67 प्रतिशत उछलकर 74,742.50 अंक हो गया।

निफ्टी भी 65 अंक की बढ़त लेकर 22,578.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,550.35 अंक के निचले जबकि 22,697.30 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।
अंत में पिछले सत्र के 22,513.70 अंक की तुलना में 0.68 प्रतिशत की छलांग लगाकर 22,666.30 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की जिन प्रमुख कंपनियों ने मुनाफा कमाया उनमें मारुति 3.26, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.22, एनटीपीसी 2.54, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.39, एलटी 1.92, रिलायंस 1.75, एक्सिस बैंक 1.61, पावरग्रिड 1.24, भारती एयरटेल 1.18, इंडसइंड बैंक 1.11, टाटा स्टील 1.10, टाटा मोटर्स 0.59, एसबीआई 0.53, आईसीआईसीआई बैंक 0.30, टेक महिंद्रा 0.16 और बजाज फाइनेंस 0.04 प्रतिशत शामिल हैं।

वहीं, नेस्ले इंडिया 1.59, विप्रो 1.09, सन फार्मा 0.51, एचसीएल टेक 0.37, टाइटन 0.32, एचडीएफसी बैंक 0.22, इंफोसिस 0.17 और टीसीएस के शेयर 0.17 प्रतिशत के नुकसान में रहे।

Next Post

तीनों सेनाओं की कार्य प्रणाली में तालमेल महत्वपूर्ण: जनरल पांडे

Mon Apr 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 08 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर खतरों के प्रभावशाली आकलन,स्पष्ट रणनीति क्षमताओं की पहचान , नीति बनाने, पुख्ता तैयारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे के भीतर उचित जवाबी […]

You May Like