चारों आरोपी माफी मांगते हुए आए नजर
पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर की कार्रवाई
इंदौर. स्कीम नम्बर 71 में पिछले दिनों एक बुलेट और कार में मामूली टक्कर हो गई थी. इसके बाद बुलेट सवार युवकों ने कार सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार उनका वहीं लेकर जुलूस निकाला. इस दौरान चारों आरोपी माफी मांगते हुए नजर आए.
विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बुलेट सवार युवकों ने कार सवार के साथ मारपीट करते देखे जा रहे थे. इस पर पुलिस ने संज्ञात लेते हुए मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है. घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नम्बर 71 घटित हुई थी. मामले में डीसीपी अमरेन्द्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने चारों आरोपियों निलेश कल्याणे, विक्की उर्फ प्रज्वलशंकर और नीरज चौहान के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया कर उनका उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला है. इस दौरान आरोपी दोनों हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए नजर आए. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.