माॅस्को, 29 अक्टूबर (वार्ता) इज़रायल की संसद ने अपने देश की सीमा फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और पुनर्निमाण एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की गतिविधियों पर रोक लगाने संबंधी दो विधेयकों को मंजूरी पारित किये हैं।
इज़रायली के समाचार माध्यमों ने मंगलवार को बताया कि इजरायली संसद की विदेशी और रक्षा मामलों की समिति ने छह अक्टूबर को यूएनआरडब्ल्यूए पर देश में काम करने से रोकने के प्रावधान वाले विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी थी। इजरायल आरोप लगा रहा है कि यूएनआरडब्ल्यूए उग्रवादी फिलिस्तिनियों के संगठन हमास की मदद कर रही है।
‘द जेरूसलम पोस्ट ने सोमवार को बताया, “इज़रायली संसद ने यूएनआरडब्ल्यूए पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयकों को मंजूरी दे दी है, इसके पक्ष में 92 और विपक्ष में 10 वोट पड़े।
इन विधेयकों के पारित होने के बाद, कई देशों ने अपनी चिंता व्यक्त की है, जिनमें कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन शामिल हैं।
अक्टूबर के शुरूआत में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक नोट भेजकर यूएनआरडब्ल्यूए के कार्य पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की थी।
यह विधेयक यूएनआरडब्ल्यूए की गतिविधियों और सेवाओं को इज़रायली जमीन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर देगा और इसके कर्मचारियों की कानूनी प्रतिरक्षा को समाप्त कर देगा। इसके परिणामस्वरूप, यूएनआरडब्ल्यूए को इज़रायल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में काम करने से रोका जा सकता है। इज़रायल गाजा और वेस्ट बैंक दोनों की पहुंच को नियंत्रित करता है।