खरगोन। लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ावा देते हुए मंगलवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने फुटपाथ पर लगी दुकानों से खरीदी कर आमजन को भी स्थानीय लोगों से खरीददारी का आह्वान किया। दोपहर में टीआईटी कॉम्पलेक्स से श्रीकृष्ण टॉकिज तिराहे तक सड़क किनारे लगे, दीपक, मिट्टी की प्रतिमा, झाडू, रांगोली की दुकानों से खरीदी की। उन्हें कलेक्टर ने खुद रुपए चुकाए। कलेक्टर को अपने बीच पाकर स्थानीय दुकानदार भी काफी खुश नजर आए। कलेक्टर ने भी लोगों से मिलकर उन्हें स्वदेशी वस्तुओं और उत्पाद को बढ़ावा देने का आह्वान किया। नपा सीएमओ एमआर निगवाल ने बताया कि कुम्हार एवं अन्य कारीगरों द्वारा सड़क किनारे लगाई गई दुकान एवं ठेलों से कोई कर नहीं लिया जा रहा है। एसडीएम बीएस कलेश ने भी कारीगरों से सामग्री क्रय की।
आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में दुकान लगवाई गई है। कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने इस दुकान से मिट्टी के दीये, रंगोली, झाडू एवं अन्य सामग्री क्रय की है। इससे समूह की महिलाएं भी खुश है।
………..