धनतेरस पर खरीददारी के लिये उमड़ी भीड़, मंहगाई का नही दिखा असर, खूब बिकी गाडिय़ा
नवभारत न्यूज
रीवा, 29 अक्टूबर, धनतेरस एवं दीपावली की खरीददारी के लिये लोगो में भारी उत्साह देखने को मिला. चारो तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी. मंहगाई का कोई असर बाजार में देखने को नही मिला और आटो मोबाइल, स्वर्ण आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित करोड़ो का व्यापार जिले में हुआ. लगभग चार सौ करोड़ से ऊपर का कारोबार हुआ, जिसमें जमीन की खरीद फरोख्त भी शामिल है.
करोड़ो के इस कारोबार से माना जा रहा है कि मंहगाई का असर नही रहा. हालाकि स्वर्ण आभूषण की खरीददारी उम्मीद से कम हुई है. दरअसल 80 हजार पार सोना होने के कारण लोगो ने कम रूचि दिखाई है फिर भी सर्राफा का कारोबार करोड़ो पर आका गया. बाजार में आज धनतेरस पर खरीदी करने के लिये लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी. खरीदी का दौर देर शाम तक चलने से व्यापारियों के चेहरे में रौनक नजर आई. धनतेरस पर बाजार में करोड़ों की धन वर्षा हुई और व्यापारी खूब उत्साहित नजर आये. धनतेरस पर सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल, आटो मोबाइल, प्रापर्टी समेत अन्य व्यवसाय में सरगर्मी रही, जहां देर शाम तक खरीददार पहुंचे. धनतेरस पर बाजार में धन की बारिश हुई और पूरे जिले में चार सौ करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है. देखा गया कि शहर के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जहां भीड़ ने व्यवसायियों को दिन भर व्यस्त रखा, वहीं सड$क के किनारे व गली मोहल्लों की दुकानों में भी अच्छी-खासी कमाई हुई. इस मौके पर सराफा बाजार व बर्तन में ग्राहकों का रुझान ज्यादा रहा. सोना एवं चांदी आभूषणों में स्कीमों के चलते जमकर भीड़ रही. वहीं बड़े सर्राफा कारोबारियों ने बड़े महानगरों की तर्ज पर डायमंड के नायाब ज्वेलरी का स्टाक भी धनतेरस पर बड़े ग्राहकों के लिये खासतौर पर रखा था. जिले भर में एक अनुमान के मुताबिक लगभग चार सौ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. जिसमें आटो मोबाइल में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. इसी तरह जमीन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल, बोंड सहित सोने-चांदी के जेवरातो पर लोगो ने ज्यादातर पैसा खर्च किया.
दो एवं चार पहिया वाहन खूब बिके
धनतेरस के दिन दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन खूब बिके. लोगो ने भीड़ से बचने के लिये पहले से ही अपनी बुकिंग करा रखी थी और शुभ मुहूर्त पर अपने वाहन उठाने पहुंचे. आटो मोबाइल में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की बिक्री 150 करोड़ से अधिक की हुई है. लोगो ने ट्रक हवाई एवं जेसीबी तक की खरीददारी की है. रीवा में कई बड़े शो-रूम है जहा सुबह से ही बिक्री शुरू हो गई थी, दो पहिया गाडिय़ो की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. पहले से ही उम्मीद थी कि आटो मोबाइल का कारोबार अच्छा होगा. शहर के अलावा जिले के अन्य हिस्सो में भी जमकर खरीददारी की गई.
इलेक्ट्रानिक और बर्तन की दुकानो में लगा रहा ताता
धनतेरस के शुभ अवसर पर व्यापार अच्छा रहा. इलेक्ट्रानिक एवं बर्तन की दुकानो में खरीददारी के लिये भीड़ पहुंची. आकर्षक उपहार एवं विशेष छूट जैसे आफर दिये गये थे. जिसके कारण लोगो ने जमकर खरीददारी की. इस बार सोना ज्यादा मंहगा होने के कारण लोगो ने खरीददारी कम की. साथ ही महीने के अंत में धनतेरस होने के कारण कुछ असर खरीददारी पर पड़ा है, हालाकि लोगो ने पहले से ही धनतेरस की खरीददारी को लेकर पैसे एकत्र कर रखे थे और शुभ मुहूर्त में खरीददारी की. बर्तन और इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्रतिष्ठानो में अच्छी खासी भीड़ सुबह से लेकर देर रात तक लगी रही. चम्मच से लेकर बड़े बर्तन और टीवी फ्रिज की खरीददारी हुई.
क्षमता अनुसार लोगो ने की खरीददारी
धनतेरस के दिन बाजार में खरीददारी के लिये भीड़ उमड़ पड़ी. दुकानदारो ने ग्राहको के लिये लाल कालीन बिछाई थी. सुबह भीड़ नही थी लेकिन दोपहर बाद अचानक खरीददारो की भीड़ बढ़ी. शिल्पी प्लाजा, सर्राफा मार्केट, अमहिया, घोड़ा चौराहा, प्रकाश चौराहा, खटकहाई सहित विभिन्न स्थानो पर भीड़ देखने को मिली. ज्यादातर लोगों ने चांदी के सिक्कों में ध्यान केन्द्रित रखा तो आॢथक क्षमतावान लोगों ने सोने व चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूॢतयां घर ले गये. वहीं लोगों ने परम्परा और अपनी क्रय शक्ति देखते हुए बर्तन और घर की जरूरतों का सामान खरीदा. इसके अलावा मोबाइल स्टोर, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, रेडीमेड कपड़ों की दुकान, पटाखों की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदी की. बड़े ज्वेलरी प्रतिष्ठानों ने डायमंड सोने व चांदी के सिक्कों, मूॢतयां खरीदी.