० बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक्स एवं आटो मोबाइल की खरीदी करने के लिये देर शाम तक बनी हुई थी भीड़
नवभारत न्यूज
सीधी 29 अक्टूबर। बाजार में आज धनतेरस पर खरीदी करने के लिये लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी। खरीदी का दौर देर शाम तक चलने से व्यापारियों के चेहरे में रौनक नजर आई। धनतेरस पर बाजार में करोड़ों की धन वर्षा हुई और व्यापारी खूब उत्साहित नजर आये।
धनतेरस पर सर्राफा, बर्तन, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिकल, आटो मोबाइल, प्रापर्टी समेत अन्य व्यवसाय में सरगर्मी रही, जहां देर शाम तक खरीददार पहुंचे। धनतेरस पर बाजार में धन की बारिश हुई और पूरे नगर का करोबार 15 करोड़ से ऊपर होने का अनुमान है। देखा गया कि शहर के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जहां भीड़ ने व्यवसायियों को दिन भर व्यस्त रखा, वहीं सडक़ के किनारे व गली मोहल्लों की दुकानों में भी अच्छी-खासी कमाई हुई। इस मौके पर सराफा बाजार व बर्तन में ग्राहकों का रुझान ज्यादा रहा। सोना एवं चांदी आभूषणों में स्कीमों के चलते जमकर भीड़ रही। वहीं बड़े सर्राफा कारोबारियों ने बड़े महानगरों की तर्ज पर डायमंड के नायाब ज्वेलरी का स्टाक भी धनतेरस पर बड़े ग्राहकों के लिये खासतौर पर रखा था।
जानकारों की माने तो अकेले सर्राफा बाजार में ही 2 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। ज्ञात हो कि धनतेरस की खरीददारी के लिए लोग कई महीनों पहले ही पूंजी जमा करने लगते हैं। जिसे लोगों ने बाजार पहुंचकर आवश्यक सामग्रियों की खरीदी की। यह सिलसिला रात में भी चलता रहा। दरअसल धनतेरस के पावन अवसर पर शुभ मूहुर्त में खरीदी करने की पुरानी परम्परा है। इसी के चलते आज सुबह से ही लोगों का रेला बाजार में खरीदी करने के लिये उमड़ पड़ा। एक साथ हजारों की भीड़ के बाजार क्षेत्र में आ जाने के कारण शहर में आवागमन की व्यवस्था पटरी से उतर गई। यातायात पुलिस को बाजार क्षेत्र के पहले जगह-जगह बैरिकेटस लगा कर तीन एवं चार पहिया वाहनों को रोकना पड़ा।
००
भीड़ से बाजार में दिखी रौनक
गांधी चौक, डीपी काम्पलेक्स, सराफा बाजार, अस्पताल चौक, कलेक्ट्रेट मार्ग, लालता चौक, सम्राट चौक, न्यू बस स्टैण्ड तिराहा सहित शहर के कई हिस्सों में सजावट का आकर्षण बना रहा। ज्यादातर लोगों ने चांदी के सिक्कों में ध्यान केन्द्रित रखा तो आॢथक क्षमतावान लोगों ने सोने व चांदी के लक्ष्मी-गणेश की मूॢतयां घर ले गये। वहीं लोगों ने परम्परा और अपनी क्रय शक्ति देखते हुए बर्तन और घर की जरूरतों का सामान खरीदा। इसके अलावा मोबाइल स्टोर, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, रेडीमेड कपड़ों की दुकान, पटाखों की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदी की। बड़े ज्वेलरी प्रतिष्ठानों ने डायमंड सोने व चांदी के सिक्कों, मूॢतयों से खुशियां बटोरीं। इन सिक्कों की शुद्धता में कोई कमी न होने से काफी पसंद किए गए।
०००००००००००००