
ढाका, 07 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देने के बाद नजरबंदी से रिहा की गयीं बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया को नया पासपोर्ट दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।
स्थानीय अखबार ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी की मीडिया सेल के सदस्य शैरुल कबीर खान ने कहा, “कल रात बीएनपी अध्यक्ष के निजी सचिव एबीएम अब्दुस सत्तार ने उनकी ओर से पासपोर्ट हासिल किया।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुश्री जिया वर्तमान में राजधानी के एक अस्पताल में उपचार करा रही हैं। वह पांच साल से नजरबंद थीं और राष्ट्रपति की ओर से क्षमादान दिये जाने के बाद मंगलवार को उन्हें रिहा कर दिया गया।