श्रीनगर, 28 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गयी। भूकंप के झटके रात 9.06 बजे महसूस किए गए और कुछ सेकंड तक रहे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का बारामूला में 10 किलोमीटर की गहराई में 34.26 अक्षांश और पूर्व में 74.44 देशांतर में था। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।