नयी दिल्ली 23 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय बजट 2024-25 को समाज के हर वर्ग को शक्ति प्रदान करने वाला और गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बताया है।
श्री शेखावत ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “ यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। ये जो नए मध्य वर्ग बना है, ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है।”
उन्होंने कहा, “ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया स्तर मिलेगा। ये मध्य वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है। ये जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।