नवभारत न्यूज,
बुरहानपुर। बुरहानपुर के खकनार क्षेत्र के प्रताप फाल्या उसारणी में एक पिता ने अपने & साल के बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश मंडलोई 29 ने 26 अक्टूबर शाम करीब पौने पांच बजे अपने & साल के बेटे आयान्स पर कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। मुकेश की पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जसिके बाद उसने गुस्से में आयान्स पर कुल्हाड़ी चला दी।
पत्नी, सांस और तीन ब‘चों के साथ रहता था:-पुलिस को दिए गए बयान में मुकेश के जीजा राजू पिता सुखलाल निराले ने बताया कि मेरा साला मुकेश और उसकी पत्नी मनीषा तीन ब‘चों के साथ प्रताप फाल्या ग्राम उसारणी में रहता है। करीब & माह पहले वह ब‘चों के साथ खरगोन जिले के निमरानी गया था। फिर 15 अगस्त को तीनों ब‘चों को लेकर प्रताप फाल्या उसारणी आ गया था। मेरी सास पानोबाई ब‘चों के साथ रहती थी।
26 अक्टूबर को शाम करीब पौने पांच बजे मैं घर पर था, तभी भाई आदित्य घर पर आया और कहा कि मुझे मुकेश के दो ब‘चों ने बताया कि आयान्स और भाइयों को पापा ने आइसक्रीम दी थी। हम आइसक्रीम खा रहे थे कि मेरे पापा मुकेश ने घर से कुल्हाड़ी निकालकर आयान्स को गले पर मारकर गला काट दिया।
साले ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया:-राजू ने आगे बताया कि जानकारी लगते ही मैं और मेरा छोटा भाई वहां से भागे। फिर मैंने बड़े पापा प्रताप और चचेरे भाई सदाशिव,संजय को घटना बताई। तुरंत दौडक़र मुकेश के घर पहुंचे। जहां देखा कि मकान के साइड में खून लगी कुल्हाड़ी जमीन पर पड़ा था। आयान्स को तलाश किया , वह घर के पीछे नाली के पास मृत अवस्था में पड़ा था। उसकी दाहिनी ठुड्डी और दाहिने गले और दाहिने कंधे पर गहरी चोट के निशान थे। मेरे साले मुकेश ने उसकी पत्नी मनीषा से किसी बात पर विवाद के कारण कुल्हाड़ी से आयान्स को प्राण घातक हमला कर हत्या कर दी।
आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। आरोपी के खिलाफ धारा 10&.1 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। रविवार को जांच के लिए एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा भी पहुंचे।